Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy | Korba Merit List

CG Job Vacancy | Korba Merit List 

कार्यालयीन पत्र क्रमांक/2999/ जि.पं./PMAY(G)/EI/2024-25 कोरबा, दिनांक 26.09.2024 के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत कोरबा में जिला स्तर के जिला समन्वयक-01 पद, सहायक अभियंता - 01 पद, सहायक प्रोग्रामर 01 पद, लेखापाल 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01-पद तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक-04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों कि पूर्ति किया जाना है।

जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत अभ्यर्थियों की पदवार मेरिट सूची के साथ ही कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की टॉप-20 मेरिट सूची प्रकाशित की जा रही है। CG Job Vacancy | Korba Merit List  कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार का प्रवेश पत्र प्रारूप / समय सारणी तथा मेरिट सूची जिले की वेब साईट www.korba.gov.in पर अभ्यर्थी द्वारा अवलोकन किया जा सकता है एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। संलग्न मेरिट सूची (पदवार एवं टॉप-20 लिस्ट)

CG Job Vacancy | Korba Merit List
CG Job Vacancy | Korba Merit List 

(टॉप-20) पात्र अभ्यर्थियों की सूची (कौशल & साक्षात्कार हेतु)👈👈👈👈


प्रवेश पत्र प्ररूप (कौशल & साक्षात्कार परीक्षा हेतु) 👈👈👈👈