Type Here to Get Search Results !

कांकेर जिले में स्पेशल एजुकेटर पद हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू

CG Kanker Walk-in Interview for Special Educator 

कार्यालय राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़, रायपुर CG Kanker Walk-in Interview for Special Educator के पत्र के अनुसार विकासखण्ड चारामा, कांकेर, कोयलीबेड़ा, चारामा एवं पी.एम. श्री शाला भानुप्रतापपुर के लिए कुल 05 स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) के बैकलॉग एवं नवीन रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 14 नवम्बर 2025 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन नरहरदेव पी.एम.श्री उत्कृष्ट शाला, कांकेर में प्रातः 08:00 बजे से होगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

CG Kanker Walk-in Interview for Special Educator
CG Kanker Walk-in Interview for Special Educator 

Post Name 

  • स्पेशल एजुकेटर


Number Of Post 

  • 05


Salary 

  • 20,000/-


Age

  • 21 - 35 वर्ष


Interview Date & Time 

  • 14-11-2025
  •  10:00 AM


Place

  • पी.एम.श्री नरहरदेव शासकीय उत्कृष्ट शाला कांकेर


Education Qualifications 

  • स्नात्तकोत्तर में न्यूतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड. विशेष शिक्षा निःशक्तता के क्षेत्र मेंअथवा बी.एड. सामान्य शिक्षा के साथ दों साल का विशेष शिक्षा में निःशक्तता के क्षेत्र, में डिप्लोमा।
  • आर.सी.आई. का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।


Selection Process 

  • इंटरव्यू


Rules 

  • उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत सत्र 2025-26 में निश्चित अवधि के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
  • मेरिट सूची का निर्धारण स्नात्तकोत्तर का 40 प्रतिशत, स्पेशल बी.एड. या समकक्ष का 40 प्रतिशत व साक्षात्कार के 20 अंक के आधार पर मेरिट सूची बनाई जायेंगी एवं आवेदन फार्म में भरे प्राथमिकता कम के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किया जायेंगा। प्राथमिकता कम विकासखण्डवारः-1 चारामा, 2. भानुप्रतापपुर पीएमश्री शाला, 3. कांकेर, 4. कोयलीबेड़ा, 5. नरहरपुर।
  • अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।
  • चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
  • आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 21 की आयु पूर्ण कर ली गई हो व 35 वर्ष से अधिक न हो एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
  • आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।
  • कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर को कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन/अपील विचारणीय व मान्य नहीं होगा।
  • किसी भी प्रकार की आपत्ति/विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम होगा।
  • इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय 20000.00 के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।