CG Raipur Applications Invited for Recruitment of Yoga Experts
कार्यालय छत्तीसगढ़ योग द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले योग प्रशिक्षण, शिविर एवं योग CG Raipur Applications Invited for Recruitment of Yoga Expertsसे संबंधित कार्यकम एवं अन्य परियोजना के लिए मानदेय पर अर्हताधारी योग विशेषज्ञ की सेवा लिये जाने हेतु दिनांक 05.11.2025 से 15.11.2025 समय सायं 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। योग विशेषज्ञों के लिए वांछित अर्हता, चयन प्रकिया एवं अन्य नियम व शर्ते निम्नांकित अनुसार है-
![]() |
| CG Raipur Applications Invited for Recruitment of Yoga Experts |
Post Name
- योग विशेषज्ञ
Number of Post
- 03
Salary
- 25,000/-
Age
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 50 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 05-11-2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 15-11-2025
Place
- रायपुर
Education Qualifications
- योग विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- योग विशेषज्ञ को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से योग के क्षेत्र शोधकार्य (पी.एच.डी.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/प्रशिक्षणों में योग विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित होने का अनुभव एवं योग प्रशिक्षण प्रदान करने का न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी।
- योग प्रशिक्षक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
Selection Process
- कौशल परीक्षण
- साक्षात्कार
Application Process
- आवेदक निर्धारित प्रपत्र भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज / सर्टिफिकेट की छायाप्रति संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय छत्तीसगढ़ योग आयोग के पते "योग भवन", मकान नं. 184, गृह निर्माण मण्डल आवासीय कालोनी धरमपुरा रायपुर (छ.ग.) पिन-492015 पर दिनांक 05.11.2025 से 15.11.2025 समय सायं 05:30 बजे तक प्रेषित कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के संपर्क सूत्र 8839154331 एवं 6264203351 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
- निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पन्न स्वीकार नही किए जाएंगे।
- आवेदन केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- आवेदन फार्म नीले/काले बॉल पेन से ही भरे।
- आवेदन फार्म स्पष्ट अक्षरों में हिन्दी भाषा में भरे। अक्षर स्पष्ट नही होने पर आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। जिसकी जवाबदारी आवेदकों की होगी।
- आवेदन फार्म में पासपोर्ट साईज कलर फोटो निर्धारित स्थान पर संलग्न करना होगा। फोटो 06 माह से अधिक पुरानी नही होनी चाहिए।
- आवश्यक दस्तावजों को फार्म के साथ आवेदन पत्र में स्वप्रमाणित कर (SELF ATTESTED) दिए गए क्रमानुसार संलग्न करें।
- विज्ञापन में प्रकाशित पद, अवधि, सेवा शर्ते, चयन प्रक्रिया आदि में संशोधन तथा परिवर्तन करने का पूर्ण अधिकार कार्यालय छत्तीसगढ़ योग आयोग को होगा।

Follow Us