CG Dantewada Health Department Vacancy 2025
कलेक्टर महोदय, जिला दन्तेवाड़ा से प्राप्त अनुमोदन दिनांक 17.03.2025 के परिपालन में जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य सस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालन हेतु शासन द्वारा स्वीकृतCG Dantewada Health Department Vacancy 2025 निम्नानुसार रिक्त पदो के विरूद्ध कलेक्टर दर संविदा मर्ती की जावेगी, क्रमांक 01 से 08 तक के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यार्थीयों से आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 24.04.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 तक आमंत्रित किये जाते हैं।
![]() |
CG Dantewada Health Department Vacancy 2025 |
Post Name
- ई.सी.जी. टेक्नीशियन
- सी.टी. स्केन टेक्नीशियन
- ओ.टी. टेक्नीशियन
- एक्स-रे टेक्नीशियन
- डायलिसिस टेक्नीशियन
- पी.एस.ए. टेक्नीशियन
- सी.ए.आर.एम, टेक्नीशियन
- लैब टेक्नीशियन
Number of Post
- 08
Salary
- 11810/- से 12590/-
Age
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 17/04/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 24/04/2025
Place
- दांतेवाड़ा
Education Qualifications
- नीचे PDF में दी गई है
Selection Process
- मेरिट आधार पर
Rules
- 1विज्ञापित्त संविदा पदों में वर्गवार चयन एवं नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जिले में प्रचलित 100 बिन्दु आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावेगा।
- 2. आरक्षित श्रेणी के आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर अन्य श्रेणी आवेदकों के आवेदन पर विचार किया जा सकेगा।
- 3. निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उक्त विज्ञापन एक वर्ष अथवा आगामी विज्ञापन तिथि तक वैध मानी जावेगी।
- 4. उक्त संविदा नियुक्ति 01 वर्ष या छ०म० शासन स्तर पर नियमित नियुक्ति होने तक के लिये होगी। कार्य संतोषजनक होने पर सेवा अवधि अगले वर्ष के लिये बढ़ाई जा सकती है।
- 5. भर्ती छ०ग० सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के कंडिका 15 की अन्य शर्ते लागू होगी। 6. उक्त पदों पर नियुक्ति संविदा आधार पर की जावेगी एवं मानदेय एकमुश्त देय होगी।
- 7. एक से अधिक पदों हेतु भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन जमा करना होगा।
- 8. अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय/अर्धशासकीय संस्थान (केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा।
- (पद से संबंधित कार्यानुभव पर प्रति वर्ष 2 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक तथा 1 प्रतिपूर्ण वर्ष के ही गणना की जावेगी।)
- 9. दिनांक 01.01.2025 के स्थित्ति में न्युनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। शासन द्वारा समय समय पर आयु सीमा में दी गई छुट का प्रवाधान होगा।
- 10. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अभ्यार्थी को आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी/स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकाना होगा।
- 11. उपरोक्त पदों पर आवेदन के साथ वांछित योग्यता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था / विष्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, मेडिकल काऊसिंल/छत्तीसगढ़ काऊसिंल का पंजीयन प्रमाण पत्र, अनुभवन संबंधित प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की छाया प्रति अनिवार्यतः सत्यापित कर संलग्न करें। संलग्न नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त करने का अधिकारी चयन समिति को होगा।
- 12. आवेदक आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की मूल प्रति दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने साथ अनिवार्यतः लाये।
- 13. अभ्यर्थी को उपस्थित होने के लिये किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
- 14. पात्र/अपात्र व मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया के पश्चात् परिणाम दैनिक समाचार पत्र व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा www.dantewada.gov.nic.in पर आवेदक स्वयं जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके पश्चात् कार्यालय द्वारा आवेदक को किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने का दावा अमान्य होगा।
- 15. प्रतीक्षा सूची वैद्यता 01 वर्ष की होगी इस समयावधि में स्वीकृत नये पद अथवा त्याग पत्र या किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को इसी प्रतीक्षा सूची से भरा जा सकेगा।
विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈
Follow Us