CG Gariyaband Eklavya School Samvida Vacancy 2025
भारत सरकार जनजातिय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शेक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छ.ग. के अंतर्गत जिला गरियाबंद में CG Gariyaband Eklavya School Samvida Vacancy 2025 संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (फेश अभ्यर्थी/सेवा निवृत्ति शिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।
![]() |
CG Gariyaband Eklavya School Samvida Vacancy 2025 |
Post Name
- अतिथि शिक्षक
Number of Post
- 12
Salary
- 42,000/- से 45,000/-
Age
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 55 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 23/04/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30/04/2025
Place
- गरियाबंद
Education Qualifications
टी.जी.टी. हेतु
- न्यूनतम 50% अंको के साथ NCERT के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स या संबधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक की डिग्री हो।
पी.जी.टी
- न्यूनतम 50% अंको के साथ NCERT के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स या संबधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री हो।
वांछनीय योग्यता
- अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रावीणता। जिसके लिए उम्मीद्वार द्वारा घोषणा पत्र सत्यापित करना होगा।
- शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान में विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
Selection Process
- मेरिट आधार
Application Process
- विज्ञापन के पदों पर आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जावेगा, जो गरियाबंद जिले के वेबसाईट gariaband.gov.in पर उपलब्ध है अभ्यर्थी संस्थावार रिक्त पदों के लिए पृथक-पृथक ऑफलाईन आवेदन कर सकता है।
- भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए।
- निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रगाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बडे लिफाफा में शील बंद कर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गरियाबंद कलेक्ट्रेट परिसर गदक्ष कांक 56 में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये। भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श अवासीय विद्यालयो के लिए अतिथि शिक्षक/अधीक्षक गर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2025-26 लिखा जाना अनिवार्य होगा।
Rules
- 1अतिथि शिक्षक को गर्मी और सर्दियों की छुट्टी और शरद ऋतु की छुट्टी या लगातार 15 या अधिक दिनों के किसी अन्य अवकाश के दौरान भुगतान नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की छुट्टी को विद्यालय से अनुपस्थित माना जाएगा और इसे विना वेतन छुट्टी माना जाएगा।
- 2 अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ बिना कोई कारण बताए किसी भी समय केवल 15 दिनों की पूर्व सूचना देकर समाप्त की जा सकती है।
- 3 अतिथि शिक्षकों के कार्य के घंटे नियमित शिक्षकों के समान होंगें। अतिथि शिक्षकों के कर्तव्य और जिम्मेदारियों नियमित शिक्षक/पदधारी के समान होंगी। नियमित कक्षा गतिविधि, प्रतिलिपि सुधार, निरीक्षण कर्तव्य, मूल्यांकन कर्तव्य, छात्रों को विभिन्न साहित्यिक, सह पाठ्यचार्य, खेल गतिविधि अनुरक्षण कर्तव्य, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नामांकन, प्राचार्य द्वारा सौंपे गये कर्तव्यों आदि शामिल होंगे।
- 4 अतिथि शिक्षकों को आवास उपलब्ध कराया जा सकता है यदि उपलब्ध हो (व्यक्तिगत/साझा करने के आधार पर) निः शुल्क जो उन्हें अनुबंध समाप्त होने के 7 दिनों के भीतर खाली करना होगा।
- 5 एकलव्य विद्यालयों मे नियमित शिक्षक/पदधारी के शामिल होने के मामले में जहां अतिथि शिक्षक कार्य कर जहा है, अतिथि शिक्षक को अन्य एकलव्य विद्यालय में तैनात किया जा सकता है, जहां उक्त रिक्ति मौजूद हो. बशर्ते अतिथि शिक्षक का प्रदर्शन संतोषजनक हो और अतिथि शिक्षक ने आवेदन पत्र में उस एकलव्य विद्यालय के विकल्प का प्रयोग किया तथापि अतिथि शिक्षकों की कमी की स्थिति में अतिथि शिक्षकों की सहमति से किसी एकलव्य विालय में पदस्थापना किया जा सकता है।
- 6 अतिथ शिक्षक का नियुक्ति केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए वैथ रहेगा। हालांकि, अप्रत्याशित परिस्थितियों के मामले में या अतिथि शिक्षक के संतोषजनक प्रदर्शन के साथ अतिथि शिक्षक के नियुक्त की वैधता को अगले शैक्षणिक वर्ष के एन.इ.एस.टी.एस. के पूर्व अनुमोदन से बढ़ाया जा सकता है, लेकिन एकलव्य विद्यालयों में मौजूद रहेगा। अतिथि शिक्षक के साथ एक नए अनुबंध में प्रवेश करें बशर्ते कि रिक्ति अभी भी मौजूद हो।
- 7 राज्य स्तरीय समितियां शैक्षणिक वर्ष के लिए अतिथि शिक्षको के पैनल चनाने की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगी।
Follow Us