CG Jaspur Samvida Recruitment 2025
संचालक, पंचायत संचालनालय, CG Jaspur Samvida Recruitment 2025 दिनांक 20.03.2025 के तहत् Revamped राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत जिले में स्वीकृत निम्नलिखित पद की संविदा भर्ती हेतु नीचे वर्णित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी छ०ग० के मूल निवासी, इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर (छ.ग.) में दिनांक 25/04/2025 की शाम 05:00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट में स्वीकृत किया जायेगा। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
![]() |
CG Jaspur Samvida Recruitment 2025 |
Post Name
- सहायक जिला समन्वयक RGSA
Number of Post
- 01
Salary
- 31,750/-
Age
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 09/04/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/04/2025
Place
- जशपुर
Education Qualifications
- मान्यता प्राप्त संस्था से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नात्तक डिग्री उत्तीर्ण
- कम से कम 01 वर्ष का शासकीय/अर्द्धशास - कीय कार्यालय अंन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव ।
Selection Process
- मेरिट आधार
Rules
- 1.निर्धारित प्रारूप में आवेदन/आवेदन पत्र में फोटो, समस्त शैक्षणिक एवं अनुभव संबंधी दस्तावेज की प्रति आवेदक द्वारा स्व प्रमाणित होना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा।
- 2. लिफाफे के ऊपर नाम एवं पदनाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख किया जावे। इसी प्रकार लिफाफा के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखा जावे। आवेदन पत्र के साथ स्वयं के पत्र व्यवहार, पता लिखा हुआ 02 लिफाफा जिसमें 25-25 रूपये का डाक टिकट संलग्न करना अनिवार्य है।
- 3. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।
- 4. आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा में छूट के संबंध में छ.ग. निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिए समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
- 5. छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और और अन्य पिछड़ा वर्ग (सामाजिक प्रास्थिति के प्रमाणीकरण का विनियमन) अधिनियम 2013 के तहत् सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे।
- 6 . आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। जिसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मूल निवास
- प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 7. आवेदक का रोजगार कार्यालय में यथास्थिति जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- 8. संविदा अवधि, नियुक्ति दिनांक से योजना अवधि अथवा वित्तीय वर्ष की समाप्ति, जो भी पहले हो तक मान्य होगी। संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का प्रतिवर्ष गोपनीय प्रतिवेदन लिखा जायेगा। गोपनीय प्रतिवेदन एवं विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा संविदा नियुक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा नवीनीकरण अवधि 01 वर्ष बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा।
- 9. यह नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 pl एवं उसमें समय-समय पर किये गये संशोधन लागू होंगे।
- 10. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 से शासित होंगे।
Follow Us