Type Here to Get Search Results !

बालोद सखी वन स्टॉप सेंटर संविदा भर्तियां

CG Balod Sakhi One Stop Centre Vacancy 2025

संचालनालय महिला व बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक //7246/मबावि/24-25 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 01.10.2024 एवं कमांक / 10478/ मबावि/मसमि/ सखी-4/2024-25 नवा रायपुर CG Balod Sakhi One Stop Centre Vacancy 2025 दिनांक 27.11.2024 के परिपालन में सखी वन स्टॉप सेंटर बालोद में निम्नानुसार पदों हेतु उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार पात्र आवेदकों से दिनांक 25.04.2025 तक कार्यालयीन अवधि में कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बालोद संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर के कक्ष कमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है:-

CG Balod Sakhi One Stop Centre Vacancy 2025
CG Balod Sakhi One Stop Centre Vacancy 2025

Post Name 

  • पैरा लीगल कार्मिक
  • पैरा मेडिकल कार्मिक
  • सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड


 Number Of Post 

  • 05


Salary 

  • 18,420/-


Age 

  • न्यूनतम 18 वर्ष 


Application Date 

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 11-04-2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 25.04.2025


Place

  • बालोद 


Education Qualification

पैरा लीगल कार्मिक

  • In the absence of Legal Advisors provided by District Legal Services Authority, the legal counselling service could be outsourced to any Women having a degree in Law with legal training or knowledge of laws with at least 3 years experience of working within a Government or Non-Government women related project programme at the district level or to any practicing Lawyer with at least 2 years' experience of litigation in any court of law

पैरा मेडिकल कार्मिक

  •  In the absence of a regular Para Medical Personnel provided by District Health Authorities, the medical assistance service could be outsourced to any woman having professional degree/diploma in paramedics. with a background in health sector and preferably with at least 3 years' experience of working within a Government or Non-Government health project programme at the district level.

सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड

  • The services could be outsourced to any Women who is Passed 8th from recognized any board having at least 2 years" experience of working as security personnel in a government or reputed organization at the district/ state level. she should preferably be retired military /para-military personnel


Rules

  • उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा/होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।
  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाये। आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची व अन्य दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी / स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए।
  • अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी पूर्णकालिक कार्यानुभव राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। अनुभव प्रमाण-पत्र की प्रमाणिकता का परीक्षण अनिवार्यतः किया जाये।
  • आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए अनुभव को मान्य करने के संबंध में नियुक्ति अधिकारी जिला कलेक्टर का निर्णय ही अंतिम होगा।
  • किसी भी प्रकार का स्वैच्छिक सेवा का प्रमाण-पत्र अनुभव के रूप में मान्य नहीं किया जावेगा। शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन पत्र को नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा। 
  • अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी एव ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। निर्धारित योग्यता ना रखने वाले उम्मीदवार कृपया आवेदन ना करें।
  • प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम व अनारक्षित वर्ग/आरक्षित वर्ग अनुसूचित (जनजाति) / आरक्षित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग) का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता (ई-मेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर सहित) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।
  • आवेदक अपनी अर्हता की जाँच स्वयं कर ले तथा विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈