Type Here to Get Search Results !

धमतरी में निकली स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा भर्तियां

CG Dhamtari Swami Atmanand Schools Recruitment 2025

जिला धमतरी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। भर्ती प्रक्रिया छ.ग. सिविल (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अनुसार की जाएगी। CG Dhamtari Swami Atmanand Schools Recruitment 2025 योग्य उम्मीदवार दिनांक 06.11.2025 से 17.11.2025 सायं 5:00 बजे तक अपने आवेदन स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक द्वारा प्राचार्य, पी.एम. श्री मेहतरू राम चीवर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बठेना (धमतरी) के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

CG Dhamtari Swami Atmanand Schools Recruitment 2025
 CG Dhamtari Swami Atmanand Schools Recruitment 2025

Post Name 

  • व्याख्याता
  • शिक्षक
  • सहायक शिक्षक
  • व्यायाम शिक्षक
  • कम्पयूटर शिक्षक
  • सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला


Number of Post 

  • 55


Salary 

  • 25,300/- से 38,100/-


Age

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष 


Application Date 

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 06-11-2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 17-11-2025


Place

  • धमतरी 

Education Qualifications 

  • नीचे PDF में उपलब्ध है 


Selection Process & Rules 

  •  पंजीकृत डाक मान्य एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन अमान्य है।
  • आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य पी.एम. श्री मेहतरू राम धीवर शासकीय उत्कृष्ट अॅग्रेजी माध्यम विद्यालय बर्तना (धमतरी) जिला जेल रोड, अर्जुनी थाना के पास बठेना ममतरी जिला धमतरी पिन कोड -493773 के पत्ते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित करें।
  •  अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 06.11.2025 से 17.11.2025 सायं 05.00 बजे होगी। समय अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर ाई विचार नहीं किया जावेगा। 
  • भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरसा मानी जावेगी। आवेदक को लिफाफा के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं विषय उल्लेखित करना अनिवार्य होगा।
  •  अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।
  • दस्तावेजी सत्यापन हेतु आवेदकों को अर्हतादायी परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर बुलाया जाएगा। आमंत्रित आवेदक को अपने आवेदन एवं प्रमाण सहित उपस्थित होना होगा। आवेदक द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के कुल प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • विज्ञापित पदों पर चयन हेतु विभिन्न कक्षाओं के प्राप्तांको के लिए निम्नानुसार अधिभार की गणना की जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया का आधार प्रावीण्य सूची होगी। लिखित परीक्षा एंव मौखिक परीक्षा का प्रावधान नहीं है। अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
  • संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति नियम) 2012 के प्रावधानों के
  • अनुसार की जावेगी। 7. संविदा नियुक्ति पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। शासकीय सेवा में समान पदों पर दावा की पात्रता नहीं होगी।
  • शासन समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पदच्युत किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी को छ.ग. राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • आवेदक को अर्हताधारी शैक्षणिक योग्यता (कक्षा रुपी से स्नातकोत्तर उपाधि) अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। केवल हिन्दी व संस्कृत के व्याख्याता के लिये कक्षा 10वीं एवं समस्त उच्यतर कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम बाध्यकारी नही होगा